छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

लोकसभा निर्वाचन- 2024: नामांकन के तीसरेे दिवस 5 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र किया जमा

      दुर्ग। लोकसभा चुनाव 2024 के तृतीय चरण के अंतर्गत नामांकन जमा करने के तीसरे दिवस संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग के लिए कुल 5 नामांकन जमा हुआ, जिसमें श्री बलदेव सिंह साहू निर्दलीय, श्री अशोक जैन निर्दलीय, श्री यशवंत साहू भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, श्री सुखदेव टंडन, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, श्री शंकर ठाकुर गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी ने नामांकन पत्र जमा किया। आज नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन एक अभ्यर्थी श्री खिलानंद जसपाल निर्दलीय ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहंुचकर नामांकन पत्र खरीदा। इसी प्रकार अब तक 10 अभ्यर्थियों नें अपना नामांकन पत्र जमा किये। वहीं अब तक 23 लोगों ने नामांकन खरीदी किये हैं।

 

 

 

लोकसभा निर्वाचन 2024: निर्वाचन कार्य हेतु श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी का संपूर्ण परिसर अधिग्रहित

       दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू कार्य संपादन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सामग्री वितरण/वापसी एवं मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम तथा आवश्यकतानुसार निर्वाचन संबंधी अन्य कार्यों के संपादन हेतु श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी के संपूर्ण परिसर का अधिग्रहण निर्वाचन कार्य समाप्ति अवधि तक के लिए किया है।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री चौधरी के आदेशानुसार उक्त महाविद्यालय परिसर को निर्वाचन कार्य के लिए संबंधित कार्य विभाग को सुव्यवस्थित आरक्षित रखने एवं भारसाधक अधिकारी का नाम तथा कार्यालय परिसर की चाबी रखने वाले जिम्मेदार अधिकारी का नाम एवं पदनाम सहित जानकारी आज ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने कहा गया है। निर्वाचन कार्य हेतु किसी भी समय इसकी आवश्यकता पड़ने पर इनका उपयोग किया जा सकता है।

 

 

लोकसभा निर्वाचन-2024: रामनवमी के अवसर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की लगाई गई ड्यूटी

       दुर्ग। रामनवमी के अवसर पर जिले में शोभायात्रा, जुलुस, रैली एवं अन्य कार्यक्रम के लिए जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यपालिक दंडाधिकारी अपने अपने प्रभार क्षेत्र के  प्रभारी रहेंगे तथा अपने कर्तव्य क्षेत्र में उपस्थित रह कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समुचित कार्यवाही करेंगे।

       अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री मुकेश रावटे का ड्यूटी स्थल अनुविभाग दुर्ग ग्रामीण/शहर अंतर्गत समस्त थाना क्षेत्र, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, अतिरिक्त तहसीलदार श्री पवन ठाकुर, अतिरिक्त तहसीलदार भिलाई श्री गुरूदत्त पंचभाये, नायब तहसीलदार श्री ढालसिंह बिसेन, नायब तहसीलदार सुश्री ज्योत्सना कलिहारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी दुर्ग के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी पाटन श्री दीपक निकंुज का ड्यूटी स्थल अनुविभाग पाटन अंतर्गत समस्त थाना क्षेत्र में रहेगी।

       तहसीलदार श्रीमती मीना साहू, नायब तहसीलदार श्री भूपेन्द्र सिंह अनुविभागीय दण्डाधिकारी पाटन के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमधा श्री सोनल डेविड अनुभाग धमधा अंतर्गत समस्त थाना क्षेत्र स्थल में ड्यूटी लगाई गई है। तहसीलदार श्री पंचराम सलामे, तहसीलदार श्री तारा सिंह खरे, नायब तहसीलदार श्रीमती कविता पटेल, नायब तहसीलदार श्री धर्मेश श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार श्री अविनाश चौहान अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमधा के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे।

       इसी प्रकार अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई-3 श्री महेश राजपूत अनुविभाग भिलाई-3 अंतर्गत समस्त थाना क्षेत्र में ड्यूटी लगाई गई है। तहसीलदार सुश्री ख्याति नेताम , तहसीलदार श्री राधेश्याम वर्मा, नायब तहसीलदार श्री रवि विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार श्री कंुदन शर्मा की ड्यूटी अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई-3 के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे।

 

 

लोकसभा निर्वाचन- 2024: (स्वीप) अंतर्गत स्केटर्स ऑन व्हील फॉर वोट का आयोजन 18 अप्रैल को

 

       दुर्ग। जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम  (स्वीप) अंतर्गत स्केटर्स ऑन व्हील फॉर वोट का आयोजन 18 अप्रैल 2024 को प्रातः 7 बजे सेंट्रल एवेन्यू सेक्टर -5 चौक भिलाई में की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker