छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

दुर्ग जिले में राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त पहल: किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान

खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित, पेयजल समस्या का निराकरण, और जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

कलेक्टर के निर्देश पर फील्ड भ्रमण: राजस्व विभाग के अधिकारी फील्ड में जाकर जनसमस्याओं की हकीकत जान रहे हैं और उनके समाधान का प्रयास कर रहे हैं

कृषि केन्द्रों का औचक निरीक्षण: किसानों को उचित दाम पर कृषि सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कृषि केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है

एसडीएम दुर्ग द्वारा खाद-बीज की समीक्षा: खाद-बीज के भंडारण और उठाव की समितिवार समीक्षा की गई। कालाबाजारी रोकने और नकली खाद निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश

एसडीएम पाटन द्वारा निरीक्षण: तेलीगुंडरा और पाटन के कृषि बीज और खाद खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। दुकानदारों को सही रेट पर खाद बेचने और स्टॉक पंजी दुरुस्त करने के निर्देश

पेयजल समस्या का निरीक्षण: ग्राम पंचायत मेड़ेसरा में पेयजल समस्या का निरीक्षण। नल कनेक्शन और टुल्लू पंप के उपयोग पर कार्रवाई के निर्देश

जल जीवन मिशन योजना: टंकी निर्माण और पाइप लाइन बिछाने के कार्य का निरीक्षण। जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश

मल्टी विलेज प्रोग्राम का निरीक्षण: नदी किनारे पानी टंकी निर्माण और जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण। ठेकेदार और इंजीनियर को जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश

खाद दुकान की जांच: महावीर इंटरप्राइजेस खाद दुकान का निरीक्षण। स्टॉक और मूल्य सूची का मिलान। संचालक को निर्धारित मूल्य पर खाद बेचने के निर्देश

       दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश के परिपालन में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा फील्ड भ्रमण कर जनसमस्याओं की हकीकत से वाकिफ होकर इसके समाधान का प्रयास किया जा रहा है। एक ओर किसानों को आवश्यकता के मुताबिक वाजिब दाम पर कृषि आदान सामग्री उपलब्ध कराने कृषि केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है, वहीं पेयजल की समस्या से निपटने के उपाय भी किये जा रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार आज जनपद पंचायत सभाकक्ष में एसडीएम दुर्ग श्री मुकेश रावटे द्वारा समिति प्रबंधकों और कृषि विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर खाद-बीज के भंडारण, उठाव की समितिवार समीक्षा की गई। खाद बीज के कालाबाजारी रोकने, नकली खाद निर्माण के विरुद्ध लगातार जांच कर राजस्व एवं कृषि विभाग संयुक्त कार्यवाही करने तथा किसानों को समय पर खाद एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने सतत् मॉनिटरिंग करने कहा गया है। इसके अलावा आधार सीडिंग करने, गिरदावरी की शुद्धतापूर्ण कार्यवाही करने सहित अन्य विषयों पर भी निर्देश दिए गए।

       एसडीएम पाटन श्री दीपक निकुंज द्वारा सहकारी समिति तेलीगुंडरा तथा कृषि बीज और खाद खरीदी केंद्र पाटन का निरीक्षण किया गया। कुम्हारी के नर्मदा कृषि केंद्र एवं कान्हा कृषि केंद्र कुम्हारी में उर्वरक विक्रेता के लाइसेंस एवं गोदाम में उपलब्ध उर्वरक का निरीक्षण किया गया। साथ ही दुकानदारों को सही रेट पर किसानों को खाद एवं उर्वरक बेचने और स्टॉक पंजी दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार एसडीएम भिलाई-3 श्री महेश राजपूत द्वारा ग्राम पंचायत मेड़ेसरा में वार्ड क्रमांक 3 एवं 4 में कुछ परिवारों को पेयजल की समस्या के संबंध में मौका निरीक्षण किया गया। प्रभावित परिवारों के घरों में नल कनेक्शन लगा हुआ है, परंतु टंकी से दूरी बहुत अधिक होने के कारण और साथ ही अधिकांश घरों में नल कनेक्शन में टुल्लू पंप का उपयोग किए जाने के कारण अंतिम छोर वाले घरों में पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है। सरपंच एवं सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि तत्काल ही उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में निजी ट्यूबवेल से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राम पंचायत सचिव सरपंच को जिन घरों में टुल्लू पंप का उपयोग किया जा रहे हैं, उन्हें कड़ी चेतावनी देने और उसके बाद भी यदि उनके द्वारा उपयोग जारी रखा जाता है, तो राजस्व, पुलिस और पंचायत की टीम बनाकर जप्ती करने का निर्देश दिये गये। जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत टंकी का निर्माण जारी है। गांव में कुल 815 परिवार है, जिसमें से 375 परिवारों को पुरानी योजना के तहत जलापूर्ति किया जा रहा है। 558 परिवारों को जल जीवन मिशन में शामिल किया गया है। ग्राम में 4523 मीटर पाइप लाइन बिछाया जाना है। जिसमें से 1000 मीटर पाइप लाइन बिछाया जा चुका है। पीएचई विभाग के सब इंजीनियर को जल जीवन मिशन के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया गया। एसडीएम दुर्ग श्री रावटे व डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम ध्रुव द्वारा ग्राम चंदखुरी में मल्टी विलेज प्रोग्राम (जल जीवन मिशन) के तहत नदी किनारे बनाए जा रहे पानी टंकी निर्माण एवं जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ठेकेदार एवं संबंधित विभाग के इंजीनियर को जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। महावीर इंटरप्राइजेस खाद दुकान अहिवारा का आरएईओ एवं पटवारी द्वारा जांच किया गया। दुकान के आवक रजिस्टर में कुल खाद का आवक 5048 बोरी बिक्री 2674 तथा शेष 2374 बोरी है। गोदाम में 2374 बोरी का स्टॉक से मिलान पाया गया है। स्टॉकवार मूल्य सूची प्रदर्शित है, संचालक को निर्धारित मूल्य पर ही खाद बिक्री करने निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker