अरविंद अवस्थी ने पत्रकारों के हितों पर की चर्चा, मुख्यमंत्री ने समाधान का दिया आश्वासन
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान, उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रदेश के पत्रकारों के हित में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और उनसे संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा।
अरविंद अवस्थी ने चर्चा के दौरान पत्रकारों की वर्तमान स्थिति, उनके समक्ष आने वाली चुनौतियों और उनके कल्याण के लिए आवश्यक कदमों पर विस्तार से बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि प्रदेश में पत्रकारों के कामकाजी हालात में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, जिससे वे अपने कार्य को स्वतंत्र और निर्भीक रूप से कर सकें।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्रकारों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और उनके हितों की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है।
इस मुलाकात से यह स्पष्ट हुआ कि सरकार पत्रकारों के मुद्दों को गंभीरता से ले रही है और उनके कल्याण के लिए ठोस कदम उठाने के लिए तैयार है। अरविंद अवस्थी ने मुख्यमंत्री के सकारात्मक दृष्टिकोण और समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया।




