छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

लोकसभा निर्वाचन – 2024: आबकारी विभाग द्वारा शराब कोचियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी

       दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले में अवैध मदिरा विक्रय के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के क्रम में विगत 01 मई 2024 को रात्रि गश्त के दौरान वृत-धमधा के अन्तर्गत भिलाई नंदिनी सेमरिया मार्ग पर में अवैध शराब के विक्रय, धारण, परिवहन की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर आरोपी झलवा कोसरे के कब्जे से कुल 54 नग शोले देशी मसाला पाव, कुल मात्रा 9.720 बल्क लीटर, जिसका कुल बाजार मूल्य 5940रू. है। एक दोपहिया वाहन हीरो एचएफ डीलक्स सीजी 07 बीएक्स 3801 जिसकी कीमत 30000 है, को जप्त कर प्रकरण कायम किया गया।

       उक्त प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), के तहत प्रकरण दर्ज कर आबकारी उपनिरीक्षक श्री अरविन्द साहू द्वारा विवेचना में लिया गया है। इस प्रकरण मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पंकज कुजूर, मुख्य आरक्षक श्री फागुराम टंडन, श्री त्रिलोक नाथ इन्दोरिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

 

 

 

लोकसभा निर्वाचन 2024: कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक 5 मई को

       दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के लिए मतदान दिवस 7 मई के 72 घंटे पूर्व कानून व्यवस्था के संबंध में प्रेक्षकगणों की अध्यक्षता में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 5 मई को प्रातः 11 बजे जिला कार्यालय दुर्ग के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में उक्त संदर्भ में जानकारी सहित उपस्थित होने कहा गया है।

 

 

 

लोकसभा निर्वाचन 2024: 4 मई को माईक्रो आर्ब्जवर को वितरित होगा आवश्यक प्रपत्र

       दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के लिए माईक्रो आर्ब्जवर को 4 मई को प्रातः 11 बजे लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में आवश्यक प्रपत्र वितरण किया जाएगा। प्रपत्र वितरण के दौरान समस्त माईक्रो आर्ब्जवरों को उपस्थित होने कहा गया है।

 

 

 

 

लोकसभा निर्वाचन-2024: तृतीय रेण्डमाइजेंशन का कार्य 5 मई को

       दुर्ग। लोकसभा चुनाव-2024 के लिए मतदान दलों का गठन किया जाना है। मतदान दलों के गठन हेतु तृतीय रेण्डमाइजेशन कार्य रविवार 5 मई 2024 को दोपहर 12 बजे जिला कार्यालय दुर्ग के एनआईसी कक्ष में किया जायेगा। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान सामान्य प्रेक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग तथा सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker