छत्तीसगढ़रायपुर

पृथ्वीराज चौहान जयंती पर राजपूत क्षत्रिय चौहान समाज ने किया प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान

       रायपुर। राजपूत क्षत्रिय चौहान समाज 5980, रायपुर शहर कार्यकारिणी के मीडिया प्रभारी राम प्रसाद सिंह चौहान ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि पृथ्वीराज चौहान की जयंती के अवसर पर प्रतिभाशाली छात्रों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

       रायपुर, रावांभाठा बंजारी स्थित राजपूत क्षत्रिय चौहान समाज के सामाजिक भवन में प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 10वीं, 12वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रद्धेय पृथ्वीराज चौहान और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। प्रतिभाशाली बच्चों ने अपनी रंगारंग कार्यक्रमों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

       राजपूत चौहान समाज को प्रदेश में 19 राज के कार्यों की सुविधा की दृष्टि से आबंटित किया गया है, जहां से बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि परम् पूज्य दण्डी स्वामी श्री मज्जज्योतिर्मयानंदः सरस्वती जी महाराज और सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा वाले महाराज भी उपस्थित थे। उन्होंने क्षत्रियों को हमेशा एकजुट रहने और क्षत्रिय धर्म का पालन करने की बात कही। उन्होंने राष्ट्र के लिए गौ माता राष्ट्र माता और भारत अखंड हिन्दू प्रचंड का नारा देते हुए सर्वहितार्थ कार्य करने और जीवों पर दया का भाव रखने का संदेश दिया।

       इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी जैसे ठाकुर पाल सिंह संरक्षक, महेश सिंह सलाहकार, गणेश सिंह अध्यक्ष, अनिल सिंह उपाध्यक्ष, टिकेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष, विक्रम सिंह सचिव, विनोद सिंह संगठन मंत्री, अश्वनी सिंह महामंत्री, दीपक सिंह संचार मंत्री, रामसिंह सह सचिव, और महिला प्रकोष्ठ से जानकी देवी, पूजा सिंह, रानी सिंह, अनीता सिंह, मिनाक्षी सिंह, सीमा सिंह, प्रतिभा सिंह, अंजली सिंह सहित विभिन्न राज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

       इनमें आरंगराज से ठाकुर पुरूषोत्तम सिंह, चेतन सिंह, देवरबीजा राज से महेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, वेद सिंह, जामुलराज से सुखसागर सिंह, दुर्गराज से मुकेश सिंह, परेटन सिंह, राजनांदगांव से मोहन सिंह, नरेश सिंह, धमधाराज से रामनरेश सिंह, खैरागढ़ राज से दानु सिंह, भैयाराम सिंह, बिलासपुर से जेठु सिंह, शैलेष सिंह, रायपुर शहर से राकेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, रायपुर ग्रामीण से गजेन्द्र सिंह, दिलीप सिंह, बेरला राज से उत्तम सिंह, मोहन सिंह, रॉकाराज से गुमेश सिंह, सियाराम सिंह, साजा राज से रामसोहागीन, संदिप सिंह, नवागढ़ राज से सतानंद सिंह, कोदु सिंह, मुंगेली राज से विजय सिंह, गोविंद सिंह, पाटनराज से सिताराम सिंह, बिरबल सिंह, और कवर्धाराज से बद्री सिंह, संजय सिंह सहित अनेक सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker