छत्तीसगढ़
देशभर में दशहरा की धूम, जानिए किन जगहों पर कैसे किया गया रावण दहन
झूठ पर सच की जीत, जी हां आज के दिन का यही मतलब है कि आज के दिन बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी. इसी कारण पूरे देश में दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था और माता सीता को घर लाए थे. विजयादशमी के दिन भगवान श्रीराम की पूजा की जाती है. इस दिन पूरे देश में रावण का दहन किया जाता है तो चलिए जानते हैं कि किन जगहों पर कैसे मनाया गया रावण दहन-
दिल्ली के लाल किले के माधव दास पार्क में पीएम मोदी ने भाग लिया. रावण के पुतले के दहन के बाद राष्ट्रपति और पीएम दोनों वहां से रवाना हो गए.



