छत्तीसगढ़

जननायक बिरसा मुंडा जयंती समारोह के अवसर पर जनजाति गौरव दिवस का आयोजन

भिलाई /भिलाई इस्पात संयत्र एससी/एसटी एम्पलाईज एसोसिएशन, भिलाई पं.क्र-6976 के अध्यक्ष श्री कोमल प्रसाद के अध्यक्षता में डॉ. अम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर-6 में महान जननायक बिरसा मुंडा जी की जयंती समारोह के अवसर पर जनजाति गौरव दिवस का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री के आर शाह जी के द्वारा बिरसा मुंडा जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री के आर शाह, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं संपादक आदिवासी सत्ता ने अपने उदबोधन में कहा कि यह वास्तव में हम सब के लिए गौरव का क्षण है कि एसोसिएशन एस सी एवं एस टी संयुक्त रूप से जनजाति गौरव दिवस का आयोजन किया है। उन्होने बिरसा मुंडा जी के जीवन को रेखांकित करते हुए बताया कि 15 नवम्बर 1875 को जन्मे महान स्वतंत्रता सेनानी और न सिर्फ मुडा जनजाति अपितु सम्पूर्ण जनजाति के गौरव थे । उन्होने झारखण्ड में हुए आदोलन का सफलता पूर्वक नेतृत्य किये थे। भारत के समस्त आदिवासी उन्हें धरती आबा के नाम से पुकारते है। उन्होंने जल जंगल जमीन की रक्षा और शोषण के विरूद्ध महाविद्रोह उलगुलान चलाया था। वर्तमान परिस्थितियां बहुत विकट है. हमे अपने जल जंगल जमीन के संरक्षण के लिए जागरूक होकर एक साथ संघर्ष करना होगा। इन संसाधनों का अधाधुध दोहन मानव जीवन को ही खतरे में डाल सकता है। हम सब आदिवासी प्रकृति प्रेमी है, यदि हम प्रकृति के साथ विकास करेगे तो मानव जीवन सुखी रहेगा, यदि हम प्रकृक्ति के विपरीत विकास का मार्ग विनाश की ओर ले जायेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कोमल प्रसाद ने कहा कि आज हम बिरसा मुडा जयंती के पावन अवसर पर जनजाति गौरव दिवस आयोजन कर यह संदेश देने में सफल हुए है कि हम सब एक हैं और अपने एससी/एस टी वगों के सभी समुदायों को शिक्षा, सामाजिक, आर्थिक एवं आत्म सम्मान के लिये जागरूक रहना होगा। हमारी एसोसिएशन के द्वारा हम अपने सभी महापुरुषों के बारे मे जन- जन तक पहुंचने का कार्य कर रहे हैं जिसमें समाज का समर्थन हमे प्राप्त हो रहा है l

विशिष्ट अतिथिगण कमलेश ध्रुव अध्यक्ष केन्द्रीय गोड महासभा धमधागढ़, श्रीमती नमिता ठाकुर, अध्यक्षा केन्द्रीय आदिवासी मंडल भिलाई महिला प्रभाग, धनेश्वर सिंह धुर्वे, जिलाध्यक्ष छ.ग. अनु जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ दुर्ग, उदय धावर्दे मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई, ए डी बेनर्जी सेवानिवृत्त पूर्व चिकित्सा अधिकारी, कमल टंडन मुख्य सलाहकार एसोसिएशन एवं महाप्रबंधक ईएमडी मातृ शक्ति संगठन, श्रीमती अश्लेष मरावी, अध्यक्षा मातृ शक्ति संगठन, श्याम लाल नेंगी जी, सहा. महाप्रबंधक, टीएण्डडी भिलाई इस्पात सयंत्र, एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बहादुर जयसवारा, भारतीय बौद्ध महासभा के अध्यक्षा श्रीमती सविता मेश्राम, ने भी अपने विचार व्यक्त किये।इस पावन अवसर पर एसोसिएशन ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले संगठनो आदिवासी मातृशक्ति संगठन भिलाई, आदिवासी मंडल रामनगर भिलाई, जगों लिंगो महिला समिति भिलाई, रामजी ठाकुर, गीता लाल मडावी, श्रीमती खिलेश्वरी घलेन्द्र, श्रीमती ममता ध्रुव, श्रीमती कविता ठाकुर, आदिवासी साग, महिला समूह नृत्य, छत्तीसगढी सुवा नृत्य, कल्याणी ठाकुर सहितं चेतन लाल राणा एवं तथागत म्यूजिकल ग्रुप भिलाई को सम्मान पत्र से सम्मानित किये।

कार्यक्रम में एसोसिएशन के जोनल सचिव उत्तम मंडावी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश नेताम, अशोक कंगाली, श्रीमती ज्योति ध्रुव, जयपाल सिंह ठाकुर, श्रीमती रजना चंद्रवंशी, श्रीमती अश्लेष मरावी, अनिल साखरे, धनंजय मेश्राम सहित एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवंशी, शकुमार भारद्वाज, शशांक प्रसाद, महासचिव विजय कुमार रात्रे, संगठन सचिव परमेश्वर कुर्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, उपकोषाध्यक्ष नरेश चंद्र, जोनल सचिव कालीदास बघेल, उत्तम मंडावी, संजय कुमार, कुजलाल ठाकुर, यशवंत नेताम, कार्यकारणी सदस्य धरमपाल, जीतेन्द्र कुमार भारती, विभागीय समिति कोक ओवन के अध्यक्ष हेमन्त भुआर्य, लेखराज घरेन्द्र सहित बड़ी संख्या में लोग के उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन महासचिव विजय कुमार रात्रे ने किया।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker