भव्य कलश यात्रा के साथ श्री हनुमंत कथा का होगा शुभारंभ
श्री हनुमंत कथा को लेकर तैयारियां लगभग समाप्ति की ओर
आस्था का जन सैलाब उमड़ेगा लौह नगरी में आज से
भव्य कलश यात्रा के साथ श्री हनुमंत कथा का होगा शुभारंभ
भिलाई /सनातन धर्म के ध्वजवाहक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की श्री हनुमंत कथा जो 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित होगी जिसकी तैयारियां अंतिम चरण पर है और इंतजार की घड़ियां समाप्ति की ओर है इस्पात नगरी भिलाई के जयंती स्टेडियम के समीप मैदान में बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के श्रीमुख से श्री हनुमंत कथा का रसपान करेंगे कथा के आयोजनकर्ता सेवा समर्पण समिति के संयोजक राकेश पांडेय के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है कथा के प्रारंभ के पूर्व भव्य कलश यात्रा का आयोजन सिविक सेंटर चौक से प्रारंभ होगा एकत्रीकरण सुबह 10:00 बजे से होगा
कथा के आयोजन को लेकर कार्यक्रम के संयोजक राकेश पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा के प्रारंभ के पूर्व कलश यात्रा आयोजित की गई है जिसमें मातृ शक्तियों को पीला वस्त्र धारण कर कलश के साथ आमंत्रित किया गया है सफाई व्यवस्था,पार्किंग व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, सुरक्षा की तैयारी भी पूर्ण हो चुकी है सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे भी लग चुके हैं कैमरे की मॉनिटरिंग को लेकर भी कक्ष का निर्माण हो चुका है मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के ननिहाल में हनुमान जी के भक्त बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की श्रीमुख से आयोजित श्री हनुमंत कथा का रसपान के लिए आप सभी सादर आमंत्रित हैं |




